Fastag KYC Update 1 तारीख के बाद बंद हो जाएंगे Fastag, फिर देना होगा इतना टोल

Fastag KYC Update 1 तारीख के बाद बंद हो जाएंगे Fastag :- अगर आपके पास कार या कोई अन्य गाड़ी है तो बता दे की 1 जनवरी के बाद Fastag बंद हो सकता है | इसे जारी रखने के लिए केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करना जरूरी है नहीं तो दोगुनी टोल भरनी पड़ेगी, सरकार ने टोल पर वाहनों के खड़े रहने के कारण Fastag की सुरक्षा शुरू की थी ताकि टोल पर वाहनों की कतार ना लगे | आइये जानते हैं पूरी डिटेल से |

fastag kyc update

Aaj ki Taja Khabar :- अब एक वाहन के लिए एक ही Fastag चलेगा आप भी Use कर सकते हैं तो 1 जनवरी तक KYC करवा ले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने ऐलान किया है कि वेद बैलेंस वाले, लेकिन अपर्याप्त KYC वाले Fastag को बैंकों द्वारा 1 जनवरी 2024 के बाद डी-एक्टिवेट कर दिया जाएगा | NHAI ने फास्टैग ग्राहकों से अपील की है कि वह RBI नियमों के मुताबिक अपने लेटेस्ट फास्ट्रेक के लिए अपने ग्राहक को जाने केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें | 

Fastag KYC Update 1 तारीख के बाद बंद हो जाएंगे Fastag 

इस नियम का करना होगा पालन

NHAI के एक बयान के अनुसार उपभोक्ताओं को सुविधा से बचने के लिए अनुचित करना चाहिए कि उनके लेटेस्ट Fastag के लिए केवाईसी पूरा हो गया है | इसमें आगे कहा गया है कि फास्टैग यूजर्स को ‘एक वाहन‍‍‍‍‍, एक फास्टैग नीति का पालन करना चाहिए और पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को अपने संबंधित बैंकों को वापस करना चाहिए | 

NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ अभियान शुरू किया

फास्टैग को ऑटो टोल कलेक्शन के लिए और टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम बढ़ाने के लिए, पारदर्शिता में सुधार (Improve Transparency) लाने के लिए पेश किया गया था | इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दझता में सुधार करने और टोल प्लाजा पर निर्भर गतिशीलता के सुविधा देने के लिए, NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ अभियान शुरू किया है जिसका मकसद एक फास्टैग के उपयोग को कई वाहनों के लिए या कई फास्टैग को एक वहां से जोड़ने को हाथों सहित करना है | 

 

fastag kyc update status

बयान ने कहा गया है कि सिर्फ लेटेस्ट फास्टैग खाता एक्टिव रहेगा क्योंकि पूर्व के फास्टैग 1 जनवरी 2024 के बाद निष्क्रिय/ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे आगे की मदद या सवालों के लिए फास्टैग यूजर्स अपने संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल फ्री ग्राहक सेवा नंबर या नजदीकी टोल प्लाजा पर संपर्क कर सकते हैं | 

 

चालकों के लिए यह है परेशानी

एनएचएआई (NHAI) ने कहा है कि उसने हाल ही में आए उन रिपोर्ट के दो जवाब में लिया है जहां एक ही वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए गए थे और RBI (Reserve Bank of India) के नियम को उल्लंघन में फास्टैग बिना केवाईसी के जारी किये गए थे | इसके अलावा कभी-कभी फास्टैग जानबूझकर वहां की विंडस्क्रीन (Vehicle Windscreen) पर नहीं लगाए जाते हैं | जिससे टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य चालकों को परेशानी होती है | NHAI के अनुसार 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फास्टैग की पहुंच दर 98% है इसमें आगे कहा गया है कि एक वहां एक फास्टैग परियोजना टोल संचालक को बेहतर बनाने में मदद करेगी | 

 

fastag status check

 

एक महीने तक बंद रहने के बाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर जनता खाना फिर शुरू किया गया

रेलवे ने यात्रियों के लिए जनता खान की व्यवस्था फिर शुरू की है 27 दिसंबर को अवधी पूरे होने पर इस सुविधा को बंद कर दिया गया था रेलवे बोर्ड ने अब 6 माह की अवधि के लिए इसे फिर से शुरू करने का आदेश दिया है इस व्यवस्था के तहत ₹20 में साथ पूरी और सब्जी मिलती है ₹3 में पानी का गिलास 200 मिली लीटर और ₹50 में 350 ग्राम चावल वह 250 ग्राम राजमा या छोले भी मिलेंगे | 

 

10 साल पहले इस सुविधा को शुरू किया गया था 

जनता खाने में वेंडर को छूट है की वाहन जनरल बोगी के सामने ठेला लाकर बेकरी कर सकता है जिन रेलवे स्टेशन पर भोजनालय है वहां वहां इस सुविधा को रेलवे में आम यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए करीब 10 साल पहले इस सुविधा को शुरू किया गया था | 

इस सुविधा को कांग्रेस सरकार ने लागू किया था,‌ मोदी सरकार ने 2023 में बंद कर दिया गया था अब फिर से इस सुविधा को 1 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा | 

 

fastag kyc update

 

एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर की जो परेशानी है उसे मुक्त कर दिया गया (IMPS) द्वारा | 

ऑनलाइन मोड ने एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर की परेशानी मुक्त बनाकर बस कुछ क्लिक और कुछ डिटेल के साथ मनी ट्रांसफर का काम पूरा हो जाता था | 

1 फरवरी 2024 से यूजर्स जल्द ही केवल रिसीवर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नाम जोड़कर (IMPS) के माध्यम से मनी ट्रांसफर कर सकेंगे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, इसमें बेनिफिशियरी जोड़ने की जरूरत नहीं है और कोड की भी जरूरत नहीं है और आईएफएससी (IFSC) कोड के भी जरूरत नहीं है | 

 

5 लाख तक की ट्रांजैक्शन आप आसानी से कर पाएंगे UPI के जरिए | 

1 फरवरी से आपके बिना किसी लाभार्थी को जोड़ बैंक खाते के बीच ₹5 लाख तक ट्रांसफर करने की अनुमति होगी (IMPS) द्वारा | 

IMPS NEW RULE :- 5 लाख तक कर सकेंगे ट्रांसफर न बेनिफिशियरी ऐड करना होगा और न डालना होगा आईएफएससी (IFSC) कोड 

 

नई पेंशन स्कीम में पैसा निकालने के नियम बदले

PFRDA (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने हाल ही में न्यू पेंशन स्कीम की अंतर्गत आने वाले पेंशनधारकों के लिए पेंशन फंड से राशि की आंशिकी वाले निकासी के लिए नियमों में बदलाव किया है हालांकि नया बदलाव पेंशन धारकों के लिए हितकारी है क्योंकि इसके तहत अब पेंशन धारक को राशि निकासी के लिए रियायती हो गया कुछ अन्य कर्म को भी शामिल कर लिया गया है |

नई पेंशन स्कीम

इसके तहत पेंशन ग्राहक अब से पूर्व निर्धारित शर्तों के अलग करने के लिए जमीन का प्लाट मकान या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी पेंशन फंड का पैसा निकाल सकेंगे इसके साथ ही उसके जीवन साथी के साथ ज्वाइंट में प्रॉपर्टी लेने पर निकालने की अनुमति रहेगी इसके अलावा NPS के अंतर्गत आने वाले पेंशन धारक अपने बच्चों के विवाह संबंधित जरूरत के लिए भी अब बेफिक्र हो जाइए अब पैसा निकाल सकेंगे यह नए नियम 1 फरवरी 2024 से लागू कर दिया जाएगा

इन्हें भी पढ़ें –

Leave a Comment